
लीक्स के अनुसार, Samsung Galaxy Watch 4 Classic स्मार्टवॉच 42mm, 44mm और 46mm डायल साइज में उपलब्ध होगी। इनकी कीमत 470 यूरो (करीब 41,600 रुपये) से 530 यूरो (करीब 46,900 रुपये) के बीच रखी जा सकती है। फिलहाल, कंपनी की ओर से अभी तक गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।